मुजफ्फरपुर, मई 22 -- मीनापुर। रामपुरहरि पुलिस ने गुरुवार की सुबह मुर्गीया चक गांव के पास सुनसान जगह से ट्रक पर लोड 2,142 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर संजीत राय को गिरफ्तार किया है। वह सीतामढ़ी जिले के कोरलहिया गांव का रहनेवाला है। पुलिस के पहुंचते ही आठ अन्य तस्कर भाग गये। ट्रक यूपी नंबर का है। ट्रक में बने तहखाना में शराब छुपाकर रखी गई थी। ट्रक के पास दो कार भी खड़ी थी। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रक और दोनों कार को जब्त कर लिया गया है। मामले में संजीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...