नई दिल्ली, जून 18 -- अश्विनी महापात्रा, प्रोफेसर, जेएनयू ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पाकिस्तानी जनरल व फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई है। व्हाइट हाउस में लंच पर हुई मुलाकात का मतलब गहराई से समझना चाहिए। ऐसा लग रहा है कि इजरायल-ईरान संघर्ष में अमेरिका कूदना चाहता है। जब वह संघर्ष में कूदेगा, तो उसे पाकिस्तानी एयर बेस की जरूरत पड़ेगी। ट्रंप-मुनीर मुलाकात की पहली और सामरिक वजह यही है। दूसरी वजह रणनीतिक है। ईरान के खिलाफ जब अमेरिका उतरेगा, तो एक खतरा यह है कि मुस्लिम देश एकजुट हो जाएंगे। ऐसे में, पाकिस्तान को साथ रखने में अमेरिका का अपना हित है। दुनिया में यह संदेश जाएगा कि पूरी मुस्लिम दुनिया ईरान के साथ नहीं है। तीसरी वजह कूटनीतिक है। जब ईरान में शासन बदलेगा, वहां जो नया शासन आएगा, उसमें भी ...