नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 50 प्रतिशत का सीमा-शुल्क लगा रखा है। यह अच्छी बात है कि अन्य देशों पर अमेरिकी टैरिफ का भले ही असर दिख रहा हो, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसका प्रभाव लगभग नगण्य है। सितंबर महीने में अमेरिका को किया जाने वाला निर्यात लगभग 12 प्रतिशत कम होकर करीब 550 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक आ गया, पर भारत का अन्य देशों को निर्यात लगभग 3,638 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में किए गए निर्यात से लगभग सात प्रतिशत अधिक है। इस प्रकार हमने अमेरिका को निर्यात में होने वाली कमी की बहुत हद तक भरपायी अन्य देशों को निर्यात बढ़ाकर कर ली है। सितंबर महीने में न केवल निर्यात में पर्याप्त वृद्धि दर्ज की गई, बल्कि भारत में अक्तूबर से प्रारंभ हुए त्योहारी मौसम दश्हरा, धनतेरस व दीपावली के पावन मौके पर 6,8...