दिल्ली, जुलाई 30 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत से आयात किए जाने वाले उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया.ट्रंप ने रूसी तेल की खरीद को भी निशाना बनाया है.भारत और अमेरिका के बीच, एक अगस्त 2025 से पहले कारोबारी समझौता चाह रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बुधवार को नई दिल्ली पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाने का एलान कर ही दिया.अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर ट्रंप ने लिखा, "भारत हमारा मित्र है, लेकिन बरसों से हमने उनके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं, जो दुनिया के सबसे ऊंचे टैरिफ में से एक हैं, और उनके पास किसी भी देश की तुलना में सबसे कड़ी और अप्रिय गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएं हैं"रूसी तेल की खरीद पर भी पेनल्टीभारत द्वारा रूस से हथियार और तेल खरीदने पर गहरी नाराज...