पूर्णिया, मई 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। ट्रंप ट्विटर पर सीजफायर के निर्णय पर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने नाराजगी जताई है और पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा है कि जिस देश की सेना आतंकवादियों के इशारे पर चलती हो उसे ट्रंप कैसे समझा सकते हैं? सांसद पप्पू यादव रविवार को अर्जुन भवन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा पूरे मुल्क की एक ही आवाज है हमें पीओके दो। उस पर तो कोई बात नहीं हुई, अचानक सीजफायर कर दिया गया। उन्होंने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि हम मानते हैं कि वॉर कोई समाधान नहीं है। लेकिन लाल बहादुर शास्त्री के प्रधानमंत्रित्व काल से अब तक पाकिस्तान ने धूर्तई की है। बगैर सेना की राय के सीजफायर उचित नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप चाहते तो आतंकवादी को खत्...