प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के एच-1 बी वीजा शुल्क बढ़ाने के फैसले को देश की प्रतिभा पर कुठाराघात बताया। उन्होंने कहा कि अब भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स और डॉक्टरों को नवीनीकरण पर कई गुना ज्यादा, औसतन 88 लाख रुपये तक चुकाने पड़ेंगे। कांग्रेस सांसद ने मोदी सरकार की विदेश नीति को अपरिपक्व बताते हुए कहा कि इससे आईटी उद्योग और युवाओं का भविष्य संकट में है। उन्होंने कटाक्ष किया कि यह पीएम मोदी के जन्मदिन का 'रिटर्न गिफ्ट है और भाजपा नेताओं को पाकिस्तान से जुड़े अपने पुराने संबंध भी याद रखने चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...