नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- Bitcoin Price Today: ट्रंप के टैरिफ में 90 दिनों की रोक के ऐलान के बाद गुरुवार को बिटकॉइन की कीमत 8% से अधिक बढ़कर 81,700 डॉलर के पार पहुंच गई। ट्रेड टेंशन से परेशान निवेशकों को राहत मिलते ही दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ने इंट्राडे में $83,541 का शिखर छुआ। हालांकि, व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया कि सभी आयातों पर 10% का टैरिफ जारी रहेगा। इसके साथ ही, चीन से आयात पर टैरिफ 125% कर दिया गया। जबकि, बीजिंग ने अमेरिकी सामानों पर 84% शुल्क लगाया था। बता दें सुबह 9:50 बजे के करीब बिटकॉइन $81,740 (Rs.67 लाख से अधिक) पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले 24 घंटे में 8.1% की बढ़त दर्शाता है। इथेरियम 12.6% चढ़कर $1,613 और वैश्विक क्रिप्टो बाजार पूंजीकरण 8.3% बढ़कर $2.59 ट्रिलियन हो गया। यह भी पढ़ें- टैरिफ पर ट्रंप का नया ऐलान, अमेर...