नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- Impact of Trump Tariff: आर्थिक मोर्चे पर तनाव पर्याप्त है पर आम लोगों को तनाव से बचाना होगा। यह अच्छी बात है कि दुनिया के अन्य प्रमुख देशों में ट्रंप के टैरिफ का जितना गहरा असर हुआ है, उतना भारत में नहीं हो रहा है। फिर भी भारत में मुख्य रूप से महंगाई, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार क्षेत्र का विशेष ध्यान रखना चाहिए। साथ ही, मंदी से बचने और अपना व्यापार बढ़ाने के लिए भारत को नए बाजार की भी तलाश तेज करनी चाहिए। महंगाई, रोजगार, विदेशी मुद्रा के दाम और आर्थिक विकास पर असर पड़ने का डर है। टेक्सटाइल, फार्मा और गहनों के कारोबार काफी हद तक अमेरिकी निर्यात पर ही निर्भर हैं, तो सबसे पहले असर यहीं दिख सकता है।खर्च-बचत का संतुलन रखिए आम लोग अपने खर्च और बचत के संतुलन को कड़ाई से बनाए रखें। फिजूलखर्ची न करें और जहां खर्च जरूरी हो, वहा...