नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक बार फिर टैरिफ (आयात शुल्क) को अपनी व्यापार नीति का केंद्र बनाने की घोषणा से जहां अमेरिका को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है, वहीं भारत जैसे उभरते बाजारों को इसका अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है। जाने-माने निवेशक और लेखक रुचिर शर्मा ने इसके पीछे तर्क देते हुए कहा, "अब तक भारत में विदेशी पूंजी का प्रवाह ठप हो गया था, लेकिन ट्रंप की नीति के चलते यह स्थिति बदल सकती है।" इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में रुचिर शर्मा के अनुसार, ट्रंप की टैरिफ नीति से अमेरिकी अर्थव्यवस्था की विकास दर 1% तक घट सकती है। लेकिन इसी के चलते डॉलर कमजोर होगा, जिससे उभरते बाजारों में पूंजी का प्रवाह बढ़ेगा और भारत को इसका सीधा फायदा मिल सकता है। उन्होंने कहा, "कमजोर डॉलर उभरते बाजारों के लिए अनुकूल माहौल बन...