हल्द्वानी, मई 11 -- हल्द्वानी। गौलापार रोखड मे बनाए गए नगर निगम के ट्रंचिंग ग्राउंड मे फिर से आग भडक गई है। जिससे स्थानीय लोगो को धुंआ उठने से परेशानी का सामना करना पड रहा है। शनिवार को कूडे के ढेर मे आग लगने से आग की लपटे उठने लगी। जिससे देर शाम को नगर निगम की टीम से बुझा दिया था। वही रविवार सुबह हवा चलने से यहां फिर से आग भडक गई है। इसकी जानकारी मिलने पर निगम की टीम मौके पर पहुंची है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया की जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...