साहिबगंज, सितम्बर 30 -- बोरियो, प्रतिनिधि। ट्यूशन पढ़ रहे एक छात्र अचानक बेहोश हो गया। बेहोशी हालत में छात्र को बोरियो सीएचसी में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार तेलो मारीडीह गांव के नवम कक्षा के छात्र मोतीलाल मरांडी ट्यूशन पढ़ते समय बेहोश हो गया। मोतीलाल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। मोतीलाल के पिता हराधन मरांडी ने बताया कि बोरियो तेली टोला के शिक्षक नंद किशोर साह के पास उनका पुत्र ट्यूशन पढ़ने गया था, जहां अचानक बेहोश हो गया। इसके बाद उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां घायल छात्र का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...