गाज़ियाबाद, दिसम्बर 12 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र की मुस्तफाबाद कॉलोनी निवासी सोनू का पुत्र समीर दसवीं कक्षा का छात्र है। उन्होंने बताया कि सात दिसंबर को पुत्र घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहा था। जब वह कॉलोनी स्थित अख्तर के होटल के पास पहुंचा तो वहां मौजूद परवेज और उसके दो साथियों ने पुत्र को रोक लिया। आरोप है कि तीनों ने उसके साथ मारपीट की। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...