बिजनौर, अगस्त 21 -- थाना मंडावर के समीप स्थित मोहल्ला फराशटोली में ट्यूशन पढ़ने गई एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। आशंका है कि छात्रा को कोई अज्ञात अपहरण करके या फिर बहला फुसलाकर ले गया है। उधर, हिंदू संगठनों के लोग छात्रा के स्कूल पर जमा हो गए और थाने पर हंगामा किया। सूचना पर सीओ बिजनौर गौतम राय थाना मंडावर पहुंचे और जांच कर मंडावर पुलिस को दिशा निर्देश दिए। थाना क्षेत्र के ग्राम पदमपुर निवासी द्वारा थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी भतीजी मंडावर स्थित एक स्कूल में 12वीं की छात्रा है। स्कूल जाने से पहले वह मंडावर के मोहल्ला फराश टोली में एक कोचिंग सेंटर में जाती है। बताया कि बुधवार को भी प्रतिदिन की तरह वह बाइक द्वारा अपनी भतीजी को कोचिंग सेंटर छोड़ने गए थे। वहां से स्कूल खुद जाती है, लेकिन बुधवार को कोचिंग के बाद उन...