रुडकी, अगस्त 19 -- सोमवार शाम को घर से ट्यूशन जाने के लिए निकली छात्रा वापस नहीं लौटी है। परिवार के लोगों ने मामले में छात्रा के अपहरण की आशंका जताई है। उन्होंने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी कक्षा 10 में पढ़ती है। सोमवार दोपहर को स्कूल से आने के बाद वह ट्यूशन जाने के लिए निकली थी, लेकिन उसके बाद से वह वापस नहीं लौटी है। सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि छात्रा की तलाश को सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...