हरिद्वार, अप्रैल 29 -- हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में घर से ट्यूशन जाने के लिए निकली किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री सोमवार की दोपहर घर से ट्यूशन जाने के के लिए गई थी। इसके बाद वह वापस लौटकर नहीं आई। सभी जगहों पर उसकी तलाश कर ली गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि जल्द ही किशोरी को ढूंढ लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...