जौनपुर, जनवरी 9 -- खुटहन। क्षेत्र के गौसपुर गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक किसान की ट्यूबेल से तीन हॉर्स पावर का मोटर और स्टेबलाइजर चोरी कर लिया। किसान ट्यूबेल पर पहुंचा तो दरवाजा खुला देख अंदर जाकर देखने पर सारा सामान गायब मिला। पीड़ित चंद्रभान यादव ने बताया कि चोर मोटर और स्टेबलाइजर उठा ले गए, जबकि मोटर का स्टार्टर ट्यूबेल से लगभग 200 मीटर दूर खेत में पड़ा मिला। चोरी गए सामान की कीमत करीब 55 हजार रुपये बताई जा रही है। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से आवश्यक कार्रवाई और बरामदगी की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...