मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- टयूबवैल से सामान चोरी करने के एक आरोपी को पुलिस ने छपार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से तार, केबिल व असलाह भी बरामद किया है। छपार थाना प्रभारी मोहित सहरावत ने बताया कि गांव छपार में गत 24 अक्टूबर की रात में चोरों ने टयूबवेलों का ताला तोडकर सामान चोरी कर लिया था। शुक्रवार को छपार चौकी इंचार्ज आयुष त्यागी ने पुलिस फोर्स के साथ हाईवे पर स्थित जय भारत इंटर कालेज छपार के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान गुफरान पुत्र शाहबुद्दीन निवासी भूड थाना खतौली के रुप में हुई। आरोपी ने छपार व कोतवाली नगर क्षेत्र में चोरी की दो घटनाओं को करना स्वीकार किया है। उसके पास से पुलिस ने 1300 रुपये की नगदी, कापर के तार, स्टार्ट, एक तमंचा 315 बोर व एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। आरोपी के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों...