मुजफ्फर नगर, नवम्बर 23 -- बीती रात आधा दर्जन के करीब बिजली की ट्यूबवैलों पर अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल लाखों रुपए की कीमत के विद्युत उपकरण पर हाथ साफ कर सनसनी फैला दी। पीड़ित किसानों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। बीती रात बरला गांव सहित ताजपुर गांव के जंगल में भी अज्ञात बदमाशों ने बिजली की ट्यूबवैलों पर धावा बोल दिया। बरला गांव के किसान चंद्रबोस पुत्र विजय सिंह, ताजपुर गांव के किसान रामकुमार पुत्र जबर सिंह, रविंद्र पुत्र पिरथी आदि किसानों की ट्यूबवेलों से स्टार्टर, ऑपरेटर व कीमती केबल सहित अन्य लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। इस दौरान बेखौफ बदमाशों ने जंगल में बनी सरकारी बिजली की ट्यूबवेलों से भी कीमती सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित किसानों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बरला पुलिस चौकी में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर र...