सुल्तानपुर, जुलाई 3 -- गोसाईगंज,संवाददाता। गोसाईगंज थानाक्षेत्र माधवपुर छतौना निवासी सुदामा देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि मंगलवार की रात को अज्ञात चोर ट्यूबवेल की दीवार तोड़कर अंदर घुस आए। यहां से चोर तीस किलो पाइप,15 लीटर डीजल, फावड़ा, कुदाल और कुछ इंजन का पार्ट चुरा ले गए। बुधवार सुबह जब सुदामा देवी ट्यूबवेल पर गई तो उसे चोरी की जानकारी हुई। सुदामा देवी ने पुलिस को दी तहरीर में अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उपनिरीक्षक प्रमोद मिश्रा ने बताया मौके पर खड़ा हूं। ऐसा कोई मामला नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...