मुरादाबाद, जनवरी 11 -- क्षेत्र के गांव जरगांव से ट्यूबवेल से सामान चोरी करने के मामले में दर्ज मुकदमेपर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जरगांव के योगेंद्र पाल सिंह पुत्र विक्रम सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके खेत पर ट्यूबवेल से चोरों ने जरूरी सामान चोरी कर लिया। इस मामले में पुलिस में विवेचना की। जिसके आधार पर पुलिस ने थाना मैनाठेर क्षेत्र के गांव ताहरपुर निवासी इस्तिकार पुत्र खुदाबक्श हाल निवासी मुरादाबाद के थाना मझोला के जयंतीपुर कॉलोनी को गिरफ्तार किया। पुलिस में उसके पास से चोरी किए गए ट्यूबवेल के स्टार्रर खोलने के उपकरण, स्टार्टर का सामान, पेज का हथौड़ा आदि बरामद हुए। जो रात्रि के समय ट्यूबवेल से चोरी किया करता था। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...