मुरादाबाद, जनवरी 20 -- क्षेत्र के गांव रामपुर पट्टी में करंट लगने से ग्रामीण की मौत हो गई। ग्रामीण की मौत के बाद परिवार में सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रामपुर पट्टी निवासी 45 वर्षीय सतविंदर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह यादव अपने ट्यूबवेल पर खेत को पानी लगाने के लिए गया था। इसी बीच ट्यूबवेल पर बिजली का करंट आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और बेहोश हो गया, परिवार के लोग उन्हे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण को बचा नहीं सके। परिवार के लोग शव को घर ले गए और पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,परिवार में सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...