गाजीपुर, अगस्त 3 -- गहमर। स्थानीय गांव के हरनाथपुर मौजे में लगा 87 जेडजी ट्यूबवेल का मोटर पिछले एक सप्ताह से जल जाने के कारण किसान काफी परेशान हैं। किसानों ने बताया कि विभागीय अधिकारियों से काफी अनुनय विनय के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल रहा है। किसानों का कहना था कि धान की खेती के लिए इस समय काफी पानी की जरूरत है, ऐसे में अगर तत्काल मोटर नहीं बदला गया तो हमारी खेती नहीं हो पाएगी। किसान पारसनाथ सिंह, अशोक सिंह, उमेश सिंह, जनार्दन सिंह, रमेश सिंह, तुलसी राजभर, सत्येंद्र, गोपाल सिंह आदि का कहना था की विभाग अगर तत्काल मोटर नहीं बदला तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...