बरेली, दिसम्बर 6 -- आंवला। संदिग्ध परिस्थितियों में एक चौकीदार की मौत हो गई। उसका शव ट्यूबवेल के पानी के टैंक में पड़ा मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। गांव सिकरोड़ा के मकसूदन (50) गांव तुमड़िया निवासी विजय चौहान के ट्यूबवेल पर चौकीदारी करते थे। वह रात दिन वहीं रहते थे। शुक्रवार सुबह वह ट्यूबवेल की पानी की टंकी में अंदर मृत पड़े मिले। प्रथम दृष्टया पानी में डूबने की मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...