उन्नाव, नवम्बर 25 -- बारासगवर। बारा सगवर थाना क्षेत्र के गांव गढ़ेवा निवासी आनन्द शुक्ला ने थाने में तहरीर देकर बोर की कोठरी में रखी मोटर चोरी चले जाने का आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र के गांव गढ़ेवा निवासी आनन्द शुक्ला पुत्र श्रवण कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके खेत में बोर पर बनी छोटी कोठरी में 2 किलोवाट की मोटर जिसकी कीमत लगभग 25 हजार रुपए थी। मंगलवार सुबह खेत पर पहुंचा तो कोठरी में सेंध लगी हुई थी और मोटर गायब थी। कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र ने बताया कि अभी तक सूचना नहीं मिली है। पीड़ित ने बताया कि थाना गेट पर ही सिपाही पवन ने उसकी तहरीर ले ली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...