शामली, नवम्बर 6 -- थाना भवन। नगर पंचायत थानाभवन के द्वारा स्वच्छ जलापूर्ति की दिशा में एक और कदम उठाते हुए मोहल्ला हाफिज दोस्त में जगत सिंह पुलिया के पास नई ट्यूबवेल लगवाई है। बुधवार को ट्यूबवेल का शिलन्यास पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने शीलापठ से आवरण हटाकर किया। कार्यक्रम के दौरान पहुचे पूर्व मंत्री सुरेश राणा का नागरिकों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। शिलान्यास के पश्चात मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास के कार्यों में नई ऊंचाइयां छू रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार हर कस्बे और गांव में पेयजल, सड़क, स्वच्छता और सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दे रही है।उन्होंने कहा कि थानाभवन में बने संत बूढ़ा बाबू देवस्थल ने क्षेत्र की पहचान को एक नई दिशा दी है। आज यह स्थल श्रद्धा, आध्यात्मिकता और सामाजिक मेलजोल का...