नई दिल्ली, अगस्त 31 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर)-2 के मुंडका-बक्करवाला टोल नाके पर स्थानीय निवासियों से वसूली के खिलाफ रविवार को कई गांवों के लोग हाईवे पर उतर आए। ग्रामीण टोल वसूली के खिलाफ चार घंटे तक टोल प्लाजा पर जमे रहे और धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल उत्तर पश्चिमी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के कई गांव के लोगों की मांग थी कि इस पूरे क्षेत्र के सभी निवासियों के लिए टोल निशुल्क किया जाए। ग्रामीणों को आधार कार्ड देखकर टोल पर आने-जाने की निशुल्क सुविधा दी जाए। टोल के पास के सभी यू-टर्न को खोला जाए। इस मामले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से दो सितंबर को मुलाकात की बात भी ग्रामीणों ने कही। इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर तीन सितंबर तक उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया, तो वे विशाल प्रदर्शन करे...