नोएडा, दिसम्बर 27 -- रबूपुरा। यमुना एक्सप्रेसवे के टोल बूथ पर टोल मांगने से गुस्साए कुछ लोगों ने कर्मियों की पिटाई कर दी। पुलिस ने तीन नामजद समेत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यमुना एक्सप्रेसवे जेवर टोल प्लाजा के वरिष्ठ प्रबंधक अनुज कुमार ने रबूपुरा पुलिस को शिकायत सौंपी। इसमें कहा कि शुक्रवार शाम करीब नौ बजे गांव फलैदा टोल बूथ पर तैनात कर्मचारी होशियार और धर्मेंद्र ने नोएडा जाने के लिए हाईवे पर चढ़ी एक कार चालक से टोल मांगा। आरोप है कि इससे गुस्साए कार सवारों ने गाली गलौज करते हुए टोल कर्मचारी की पिटाई कर दी। जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। मारपीट में घायल कर्मियों को जेवर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गांव तिरथली निवासी आरोपी मुकर्रम, जिशान, शाकीर और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर...