बहराइच, नवम्बर 20 -- बहराइच। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भारत सरकार द्वारा टेली मेंटल हेल्थ असिस्टेंस एण्ड नेटवर्किंग एक्रॉस स्टेट्स (टेलीमानस) के माध्यम से राउण्ड-द-क्लाक हेल्पलाइन (टोल फ्री) नम्बर-14416 अथवा 1800-891-6416 आरम्भ किया गया है। प्रदेश के समस्त जनपदों में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहा है। महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उत्तर प्रदेश डॉ. रतन पाल सिंह सुगन ने कहा कि कोई भी समस्या आने पर टेली मेंटल हेल्थ असिस्टेंस एण्ड नेटवर्किंग एक्रॉस स्टेट्स (टेलीमानस) के माध्यम से संचालित हेल्पलाइन (टोल फ्री) पर जानकारी ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...