सीतापुर, अक्टूबर 1 -- सिधौली, संवाददाता। मिशन शक्ति टीम द्वारा कन्या भोज व सामग्री वितरण सिद्धेश्वर मंदिर में कराया गया। इसके अतिरिक्त थाना सिधौली की सब इंस्पेक्टर आस्था शर्मा, कांस्टेबल कीर्ति गुप्ता व पूजा,हेड कांस्टेबल सुशील द्वारा मोहल्ला बाजार सिधौली में महिलाओं और बालिकाओं को जागरुक करते हुए टोल फ्री नंबर के बारे में बताया गया इसके साथ ही साइबर फ्रॉड के बारे में अलर्ट किया। तंबौर थाना क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में महिलाओं और बालिकाओं को अपराधों से बचाव के उपायों तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबर्स से अवगत कराने का विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। तंबौर थाना प्रभारी बृजेश कुमार राय ने बताया कि इस अभियान का लक्ष्य है कि महिलाएं किसी भी संकट की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर्स का तुरंत उपयोग करें। बेहटा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय...