जहानाबाद, अप्रैल 18 -- मेहंदीया, एक संवाददाता पशुपालकों को घर बैठे पशुओं को इलाज कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा एक टोल फ्री नंबर 1962 जारी किया गया है, जिससे कई पशुपालक अनजान हैं और पशु एम्बुलेंस का फायदा वे नहीं उठा पा रहे हैं। गौरतलब हो कि पशुपालकों को हो रही समस्या को देखते हुए सूबे की सरकार द्वारा एक टोल फ्री नंबर 1962 जारी किया गया है। इस टोल फ्री नंबर करने पर फोन कर घर बैठे पशु एम्बुलेंस मंगा सकते है। इस एम्बुलेंस में एक पशु चिकित्सक, एक कम्पाउंडर, एक चालक मौजूद हैं। साथ ही साथ इस एंबुलेंस में पशुओं के इलाज की सारी दवाइयां एवं व्यवस्थाएं मौजूद होती है। यह एम्बुलेंस दिन रात किसी भी समय उपलब्ध है। पशु चिकित्सालय वंशी के चिकित्सक उपेंद्र शर्मा एवं पहलेजा पशु चिकित्सालय के चिकित्सक आशुतोष कुमार ने बताया कि पशुओं को इलाज कराने के उद्द...