मेरठ, जून 15 -- मेरठ। परतापुर के मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर टोल फ्री कराने को लेकर भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं ने शनिवार रात हंगामा कर दिया। हरिद्वार में होने वाले भारतीय किसान यूनियन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर किसान कुंभ में शामिल होने के लिए मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान के नेतृत्व में सैकड़ों किसान हरिद्वार जा रहे थे। काशी टोल प्लाजा पर टोल फ्री न करने को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं की टोल कर्मियों से तीखी नोकझोंक भी हुई। टोल फ्री न होने से नाराज भाकियू कार्यकता काशी टोल पर धरना देकर बैठ गए। आधे घंटे चले हंगामे के बाद टोल प्रसाशन ने टोल फ्री कर दिया। इसके बाद कार्यकर्ता हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। गुड्डू प्रधान ने कहा कि भाकियू कार्यकर्ता बुलंदशहर से हापुड़ होते हुए हरिद्वार जा रहे ...