बरेली, दिसम्बर 8 -- एसआईआर के कार्य को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेने फरीदपुर के कैंप कार्यालय जा रहे विधायक की गाड़ी को टोल प्लाजा पर रोक लिया। परिचय देने के बाद भी टोल बूथ में बैठे ऑपरेटर ने सिग्नल को नहीं खोला। टोल कर्मचारियों के रवैये से नाराज विधायक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर ने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए टोलकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इसके बाद टोल मैनेजर ने विधायक से माफी मांगकर दोबारा ऐसा न करने का भरोसा दिया। टोल बूथ न खोलने वाले कर्मचारियों को कार्य से हटाया गया है। सोमवार को विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं की क्लास लेने के बाद फरीदपुर के कैंप कार्यालय कार्यकर्ताओं की बैठक लेने जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल की ...