मिर्जापुर, मार्च 3 -- विंध्याचल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अष्टभुजा टोला प्लाजा पर मारपीट का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बताया जा रहा हैकि टोल कर्मी ट्रक चालक व खलासी की पिटाई कर रहे हैं। विंध्याचल कोतवाल अमित ने बताया कि टोल प्लाजा पर मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है। ट्रक व बोलेरो में टोल पर आगे जाने को लेकर विवाद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...