हापुड़, अप्रैल 29 -- भाजपाइयों ने सोमवार की सुबह छिजारसी टोल प्लाजा पहुंचकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया का स्वागत किया। जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि सोमवार को हापुड़ में वक्फ सुधार जनजागरण के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार देश को नई ऊंचाईयों पर लेकर जा रही है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, नगर पालिका चेयरमैन विभू बंसल, नवीन तोमर, विश्व प्रकाश शर्मा, मनोज गौतम, नरेंद्र सैनी, मनीष माहेश्वरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...