मेरठ, जुलाई 17 -- सिवाया टोल कांवड़ मार्ग पर बुधवार को जबरदस्ती कार ले जाने को लेकर कांवड़ियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस और टोल कर्मियों ने किसी तरह कांवड़ियों को समझाकर शांत किया। पुलिस ने यातायात उल्लघंन करने पर कार का चालान कर दिया। बताया गया कि सिवाया टोल के पास कांवड़िये आराम कर रहे थे, तभी एक चालक ने दूसरी साइड से लाकर कांवड़ वाले रास्ते पर कार ले जाने का प्रयास किया। गाड़ी रोकने पर कार चालक ने कांवड़ियों से बदसलूकी की। इससे गुस्साए भोलों ने हंगामा कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...