बस्ती, जनवरी 31 -- बस्ती। टोल प्लाजा पर जबरन वसूली, मनमानी और यात्रियों के साथ अभद्रता से नाराज सरदार सेना के जिलाध्यक्ष विनय चौधरी, आकाश पटेल के नेतृत्व में लोग डीएम कार्यालय पहुंचे। यहां डीएम रवीश गुप्ता को छह सूत्री ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि टोल प्लाजा पर मनमानी पर रोक लगे। बृजेश पटेल ने बताया कि जिले में तीन टोल प्लाजा हैं। तीनों यूपी 51 वाले वाहनों से जबरिया वसूली करते हैं। जांच कराकर टोल प्लाजा पर कार्रवाई की जाए। इस दौरान छात्र नेता दूधनाथ पटेल, विनोद राजभर, बंशीलाल, अखिलेश प्रजापति, अभिषेक चौधरी, आकाश पटेल, लवकुश चौधरी, मनीष चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...