सीतामढ़ी, जनवरी 12 -- सीतामढ़ी.। जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टॉल प्लाजा के समीप गुरुवार शाम सड़क हादसे में मुजफ्फरपुर जिले के एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरका मनसाही गांव निवासी अशोक साही के बेटे आयुश साही (24) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि आयुष कुमार साही पुपरी से बाइक से मुजफ्फरपुर लौट रहा था। इसी दौरान रुन्नीसैदपुर टॉल प्लाजा के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उसकी बाइक को रौंद दिया। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही रुन्नीसैदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस फरार वाहन और चालक की पहचान के लिए टॉल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालने में जुट ग...