लखनऊ, सितम्बर 16 -- आगरा एक्सप्रेस वे पर काकोरी के रेवरी टोल प्लाजा के पास दबंगों ने एक युवक की बेल्ट से पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में 10 से 12 लोग नजर आ रहे हैं सो एक युवक की बेल्ट से पिटाई कर रहे हैं। पास में यूपीडा के सुरक्षा गार्ड भी खड़े दिख रहे हैं। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर के मुताबिक सोमवार शाम करीब छह बजे बिहार नंबर की एक गाड़ी पर कुछ व्यक्ति शराब के नशे में टोल प्लाजा पर आपस में झगड़ रहे थे। यूपीडा कर्मचारियों द्वारा समझाने का प्रयास किया गया। मौके पर पीआरवी भी गई थी, लेकिन तब तक वे लोग समझौता कर जा चुके थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...