हापुड़, जनवरी 15 -- पालिका सीमा में चल रहे टोल प्लाजा को तयशुदा मानकों के विपरीत अवैध रूप में संचालित होने का आरोप लगाकर हटवाने की मांग को लेकर चलाया जा रहा धरना 25 वें दिन भी जारी रहा, जिसमें शामिल होकर व्यापारियों ने शासन प्रशासन के साथ ही जन प्रतिनिधियों की अनदेखी पर कड़ी नाराजगी जताई। गढ़ पालिका सीमा के अंतर्गत दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर संचालित हो रहे ब्रजघाट टोल प्लाजा को हटवाने की मुहिम लगातार तेजी पकड़ती जा रही है। मानकों के विपरीत अवैध रूप से संचालित होने का दावा करते हुए समाजसेवी पंकज लोधी राजपूत द्वारा तहसील परिसर में बेमियादी धरना दिया जा रहा है, जो गुरुवार को लगातार 25 वें दिन भी जारी रहा। फल एवं सब्जी आढ़त एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी यामीन पप्पू दर्जनों आढ़तियों के साथ धरने में शामिल हुए। जिन्होंने समाज सेवी पंकज लोधी द्वारा च...