रुडकी, जुलाई 28 -- टोल प्लाजा पर रविवार देर रात टोल फीस को लेकर गाड़ी चालक ने टोल कर्मी की साथ गाली-गलौज कर दी। साथ ही बैरियर तोड़कर फरार हो गया। तभी टोल मैनेजर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार रविवार देर रात भगवानपुर टोल प्लाजा पर एक गाड़ी आई, जिसके चालक से टोल कर्मी ने टोल फीस मांगी। चालक ने स्वयं को स्थानीय बताते हुए टोल देने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर चालक और टोल कर्मचारी में गाली-गलौज हो गई। आरोप है कि चालक जबरन गाड़ी में बैठकर टोल का बैरियर तोड़कर फरार हो गया। तभी टोल कर्मी ने मामले की जानकारी टोल प्रबंधन को दी। सूचना पर पहुंचे टोल मैनेजर राजेश कुमार ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के...