मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 7 -- नेशनल हाईवे के छपार टोल प्लाजा पर शनिवार को जाम लगा रहा। जिससे जाम में फंसे वाहन स्वामियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। वाहन स्वामियों ने टोल कर्मचारियों पर देरी से टोल वसूलने का आरोप लगाया है। नेशनल हाईवे पर स्थित छपार टोल प्लाजा पर प्रतिदिन जाम लगा रहता है। शनिवार को भी छपार टोल प्लाजा पर घन्टों जाम लगा रहा, जिससे राहगीरों को बेहद परेशानियों का सामना करना पडा। टोल प्रबंधन की द्वारा कई लाइनों को बंद रखा जाता है, जिससे टोल पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे वाहन स्वामी घन्टे टोल पर खडा रहना पडता है। शनिवार को भी हरिद्वार से आने वाली साइड पर जाम लगा रहा। जाम के कारण आसपडोस के गांवों के लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों ने डीएम उमेश मिश्रा से जाम से छुटकारा दिलाने की मांग की है।

हिंदी ह...