मेरठ, नवम्बर 12 -- मवाना। मंगलवार को मवाना बाईपास पर बने टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देने को लेकर कार सवार युवक और टोल कर्मियों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान टोल कर्मियों ने युवक के साथ मारपीट का प्रयास किया। मेरठ निवासी सनी मंगलवार को अपनी कार से वापस लौट रहा था। जैसे ही वह मवाना टोल प्लाजा पर पहुंचा तो टोल टैक्स देने को लेकर विवाद हो गया। पीड़ित सनी का कहना है कि टोल कर्मियों ने उसके साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट का प्रयास किया। उसने मवाना खुर्द पुलिस चौकी पर तहरीर देकर टोल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...