नैनीताल, दिसम्बर 6 -- नैनीताल। तल्लीताल लेक ब्रिज चुंगी पर शनिवार को बिना टोल दिए पर्यटकों के आगे बढ़ने पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। हरियाणा से नैनीताल घूमने आए पर्यटक अपनी कार लेकर तल्लीताल लेक ब्रिज चुंगी पहुंचे। टोल कर्मियों ने उन्हें टोल शुल्क देने के लिए रोका, लेकिन पर्यटक बिना शुल्क दिए ही आगे बढ़ गए। इस पर टोल कर्मियों ने आवाज लगाकर वाहन को रुकवाया। जब दोबारा टोल शुल्क देने को कहा गया तो पर्यटकों ने मना कर दिया, जिससे दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर पर्यटक कार लेकर मौके से निकल गए। टोलकर्मी भी मालरोड तक उनके पीछे पहुंचे और वहां वाहन को रोक लिया, जहां फिर से कहासुनी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। एसओ मनोज नयाल ने बताया कि पर्...