एटा, मई 29 -- कोतवाली नगर के गांव शीतलपुर निवासी राहुल यादव ने थाना मलावन में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बुधवार को गांव चांदपुर से एटा कार से आ रहे थे साथ में सचिन यादव, मां भी साथ थी। गांव लौटते समय मलावन स्थित टोल टेक्स पर पहुंचे। कार निकालते समय बैरियर से हल्की से टच हो गए। आरेाप है कि इसी बात को लेकर कर्मी जिसका नाम सुमित पुत्र सुरेन्द्र निवासी खिचोली थाना कुरावली जिला मैनपुरी आया और पीड़ित को थप्पड़ मार दिया। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। गाड़ी से निकालकर हाथापाई करने लगा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक पर हमला कर पसली तोड़ी थाना निधौलीकलां के गांव सभापुर निवासी किशनपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी सुभाष निवासी नगला फकीर निधौलीकलां सहित तीन आरोपियों ने बेटे ...