रांची, जून 11 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। रिंग रोड टोल गेट के पास बुधवार रात करीब 8:15 बजे एक सीमेंट लदा ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में एक महिला को मामूली चोट आई है। ट्रक सिदरौल स्थित गोदाम से सीमेंट लोड कर रामगढ़ जा रहा था। आगे चल रहे ऑटो चालक ने स्पीड ब्रेकर नहीं देखा, जिससे ऑटो उछला और एक महिला गिर पड़ी। उसी समय तेज रफ्तार ट्रक भी ब्रेकर पार करते वक्त असंतुलित होकर पलट गया। सड़क पर सीमेंट की बोरियां बिखरने से कुछ देर यातायात बाधित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...