रुडकी, अक्टूबर 8 -- पुलिस ने राहगीर से गाली गलौज कर मारपीट करने के आरोप में टोलकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। किशनपुर गांव निवासी मुस्तफा मंगलवार रात को अपने वाहन से कहीं जा रहा था। वह टोल प्लाजा पर पहुंचा तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे रोक लिया और आईडी आदि दिखाने की बात कही। इस पर उन्होंने पीड़ित के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी मुस्तफा के साथ मारपीट करने पर उतारु हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...