वाराणसी, दिसम्बर 3 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रस्तावित निजीकरण का विरोध कर रही विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने मंगलवार को कार्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि बनारस में बिजलीकर्मियों के अन्याय हो रहा है। संविदाकर्मियों की छंटनी की जा रही है। टोरेंट पावर कंपनी की ओर से आगरा में बिजली बिल राहत योजना में उपभोक्ताओं को लाभ देने से मना किया जा रहा है। उपभोक्ताओं के हित में लाई गई बिजली बिल राहत योजना 2025 के तहत आगरा में उपभोक्ताओं को लाभ देने से मना करने पर टोरेंट पावर कंपनी का फ्रेंचाइजी करार तत्काल निरस्त किया जाय। टोरेंट पावर कंपनी ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम से यह कहा है कि बिजली बिल राहत योजना के तहत उपभोक्ताओं को मिलने वाली 25% छूट ...