आगरा, नवम्बर 29 -- टोरंट पावर ने शनिवार को शिविर लगाकर 202 यूनिट रक्त इकट्ठा किया है। सीएसआर के तहत यह शिविर लगाया गया। इसमें सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। रक्त इकट्ठा कर कंपनी से संबद्ध ब्लड बैंकों को सौंपा गया। इससे जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकेगी। शिविर के साथ कर्मचारियों को सीपीआर का प्रशिक्षण भी दिया गया। कंपनी सीएसआर के तहत साल भर इसी तरह के सामाजिक भागीदारी वाले कार्यक्रम आयोजित करती रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...