नई दिल्ली, जनवरी 29 -- टोयोटा की कार दुनियाभर में अपनी दमदार सेफ्टी के लिए जानी जाती है। हालांकि, कई बार इन्हें मिलने वाली सेफ्टी रेटिंग लोगों को चौंका देती है। ऐसा ही कुछ टोयोटा कोरोला क्रॉस के साथ हुआ है। ग्लोबल NCAP द्वारा किए गए टेस्ट में इसे 2-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग मिली है। ये टेस्ट GNCAP के 'सेफर कार्स फॉर अफ्रीका' कैंपेन का हिस्सा हैं। इसे 2-स्टार मिलने की एक वजह स्टैंडर्ड सेफ्टी इक्विपमेंट का अंतर भी हो सकता है। इसी वजह से NCAP रेटिंग अलग-अलग रीजन में अलग-अलग हो जाती है। कोरोला में सेफ्टी किट में फ्रंट एयरबैग, नी एयरबैग, साइड चेस्ट एयरबैग, बेल्ट प्रीटेंशनर, बेल्ट लोडलिमिटर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और ESC जैसे फीचर्स शामिल हैं। साइड हेड कर्टन एयरबैग, साइड हेड (थोरेक्स) एयरबैग और साइड पेल्विस एयरबैग जैसे अन्य सेफ्टी फीचर्स या तो उपलब...