नैनीताल, अक्टूबर 7 -- नैनीताल, संवाददाता। टोमेटो फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। बीडी पांडे अस्पताल में भी अलर्ट जारी किया है। इस बीमारी में बच्चों को बुखार, शरीर पर लाल चकत्ते, हाथ, पैर और मुंह में फफोले जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। ऐसे में बच्चों को तुरंत आइसोलेट करना चाहिए, ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। इससे बचाव के लिए बच्चों में बुखार या दाने दिखाने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। संक्रमित बच्चों को घर पर रखें ओर उन्हें स्कूल या सार्वजनिक स्थानों पर न भेजें। बच्चों को स्वच्छता का पालन करने व बार-बार हाथ धोने की आदत डालें संक्रमित वस्तुओं खिलौने और कपड़ों को अन्य बच्चों को दूर रखना चाहिए। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने बताया कि अस्पताल में भी टोमेटो फ्लू को लेकर अलर्ट जारी है। अस्पताल में आ...